जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार गौतम व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 07 पुलिस कर्मियों को शॉल व उपहार भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। बताते चलें कि 31
जनवरी 2024 को जनपद के पुलिस विभाग से अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर कुल 07 पुलिसकर्मी 02 उपनिरीक्षक,04 मुख्य आरक्षी व 01 फालोअर सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर जिले के पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों हेतु विदाई समारोह आयोजित किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार गौतम द्वारा विदाई समारोह में सम्मिलित होकर उपहार, स्मृति चिन्ह देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी गई। इस अवसर पर देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी, परमानन्द कुसवाहा प्रतिसार निरीक्षक, अनुपम सिंह व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहें।
सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों की –
उ0नि0 लल्लन प्रसाद, उ0नि0 आशा देवी, मु0आ0 धर्मदेव प्रसाद, मु0आ0 चालक भोलानाथ सिंह, मु0आ0 शैलेष कुमार पाण्डेय “ऐच्छिक पेंशन” मु0आ0 अशोक कुमार सिंह, अनुचर ब्रहम्चारी श्रीवास्तव।