हर थाना क्षेत्र में चल रहा जनजागरण अभियान
जौनपुर, 19 अक्टूबर 2025।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित “मिशन शक्ति अभियान 5.0” के तहत जनपद जौनपुर में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के मार्गदर्शन में समस्त थाना क्षेत्रों की महिला बीट पुलिस अधिकारी एवं मिशन शक्ति टीमें गांव, कस्बों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, बस अड्डों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर महिलाओं व छात्राओं को सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक कर रही हैं।
टीमों द्वारा आयोजित चौपालों में महिला संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर विशेष बल दिया जा रहा है। मिशन शक्ति की ‘शक्ति दीदी’ के रूप में महिला पुलिसकर्मी न केवल मार्गदर्शन दे रही हैं बल्कि महिलाओं को आत्मविश्वास और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने का प्रयास भी कर रही हैं।
जागरूकता कार्यक्रमों में उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई —
वूमेन पॉवर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, एम्बुलेंस 108, चाइल्ड लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 और साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 के उपयोग की जानकारी देते हुए पंपलेट वितरित किए गए।
साथ ही गुड टच–बैड टच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, एवं कानूनी अधिकारों से संबंधित विषयों पर खुली चर्चा कर छात्राओं को जागरूक किया गया।
इसी क्रम में —
थाना सिकरारा की एंटी रोमियो टीम ने गुलजारगंज बाजार में
थाना जफराबाद की मिशन शक्ति टीम ने ग्राम भुआला पट्टी में
थाना नेवढ़िया की टीम ने ग्राम भवानीगंज में
थाना बक्शा की टीम ने धनियामऊ में
थाना जलालपुर की टीम ने त्रिलोचन महादेव मंदिर परिसर में
थाना मीरगंज की टीम ने जरौना में
थाना महाराजगंज की टीम ने ग्राम लमहन में
थाना पवारा की एंटी रोमियो टीम ने रामपुर सवाई में
थाना गौराबादशाहपुर और थाना सरपतहां की टीमों ने बंजारेपुर में भ्रमण कर बालिकाओं, छात्र-छात्राओं एवं आमजन को जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीमों ने महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।