एक का इलाज जिला अस्पताल दूसरा ट्रामा सेंटर रेफर
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर जौनपुर शाहगंज मार्ग निकट लपरी चौराहा पर पहुंचते ही बाइक सवार ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई। बता दे कि रविवार की दोपहर जौनपुर शाहगंज मार्ग पर लपरी चौराहा शाहगंज से जौनपुर जाते समय नईगंज निवासी इन्तियाज अहमद 42 वर्ष पुत्र मो.इदरीश आफरीन बानो 17 वर्ष पुत्री इन्तियाज अहमद ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेज दिया गया चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ट्रैक्टर और चालक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।