जौनपुर ; जनपद के तेजीबाजार थानांतर्गत ग्राम भुतहा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के दौरान विगत मंगलवार को अष्टमी के अवसर पर प्रसाद वितरण कर रहे युवक पर गांव के ही कुछ मनबढ़ युवकों नें जानलेवा हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार मंगलावार की शाम भुतहाँ गांव निवासी अवधेश तिवारी पुत्र रामसूरत तिवारी द्वारा अस्टमी पूजन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया था । प्रसाद वितरण के दौरान कुछ मनबढ़ युवकों नें आपसी रंजिसवश मौके का फायदा उठाकर दंगा फैलाने के उद्देश्य से टीडी कॉलेज के विधि छात्र और युवा समाजसेवी प्रज्ज्वल तिवारी पुत्र अवधेश तिवारी पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करके भाग गए। परिजनों को इसकी खबर मिलते ही हाहाकार मच गया। हमलावरों की खोजबीन शुरू हुई तो सब फरार बताए जाने लगे। स्थानीय थाने पर मुकदमा लिखाने का प्रयास किया गया तो मेडिकल परीक्षण ना कराने को लेकर हंगामा हुआ। थानाध्यक्ष हिलहवाली करते नजर आये। पीड़ित से जब मामले की जानकरी ली गई तो उसने बताया कि वह समाजसेवा और जन सहयोग का कार्य करता है जिसके निमित्त नवरात्री में प्रसाद वितरण करा रहा था किन्तु गांव के ही कुछ दबंग तत्वों नें जानलेवा हमला किया है। पुलिस मामले में लीपापोती कर रही थी किन्तु मै जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और उपजिलाधिकारी के यहाँ पत्रक देकर अपने ऊपर किए गए हमले में जाँच हुए एफआईआर की मांग कर रहा। जब तक कार्यवाही नहीं होती मै चुप नहीं बैठूंगा। मुझपर एफआईआर ना कराने का दबाव बनाया जा रहा जबकि गांव के ही ये मनबढ आये दिन गुंडागर्दी करते है। इन पर कार्यवाही होनी ही चाहिए। अगर थाना और जिला स्तर से कार्यवाही नहीं हुई तो मुख्यमंत्री ऑफिस तक जाऊंगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस नें छानबीन शुरू कर दी है।
प्रसाद वितरण कर रहें युवक पर धारदार हथियार से हमला
