जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने 29वें दीक्षांत समारोह 2025 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों की अंतिम सूची सार्वजनिक कर दी है। सूची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की 18 सितंबर 2025 की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार यह अंतिम सूची तैयार की गई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि यदि किसी छात्र को सूची में नाम, अनुक्रमांक या प्राप्तांक आदि के संबंध में कोई आपत्ति हो, तो वह 27 सितंबर 2025 की शाम 5 बजे तक आवश्यक साक्ष्यों/प्रमाणों के साथ परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में उपस्थित होकर या ई-मेल examcontroller18219@gmail.com के माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकता है।
डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त होने वाली कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।