जौनपुर।
सदर विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में आकाशीय बिजली गिरने से हुई तीन लोगों की मौत पर प्रदेश सरकार ने त्वरित मदद का हाथ बढ़ाया है। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की और प्रत्येक परिवार को राज्य आपदा मोचक निधि से 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर 2025 को शाहगंज तहसील के गयासपुर नोनारी निवासी बहादुर पुत्र रामदास, तथा सदर तहसील के गोसाईपुर, सुल्तानपुर गौर गांव के किसन पुत्र लालमन और अतुल पुत्र बुद्धिराम की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई थी।
राज्यमंत्री यादव ने बहादुर की पत्नी लालती, अतुल के पिता बुद्धिराम और किसन की माता जैमुरता को आर्थिक सहायता स्वीकृति प्रमाण पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सत्यवीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्यामबाबू यादव, अजय सिंह, मनीष श्रीवास्तव, धर्मेंद्र मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
