जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला खरका, हुसेनाबाद में जमीन विवाद को लेकर तनाव गहराता जा रहा है। स्थानीय निवासी शालिनी मौर्या ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर दबंगई और पुलिस की मिलीभगत से जमीन कब्जे की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है।
शालिनी का कहना है कि मामला पहले से ही सिविल कोर्ट में विचाराधीन है, इसके बावजूद विपक्षी परिवार जमीन हड़पने का प्रयास कर रहा है। पीड़िता ने बताया कि वह घर में अकेली हैं, जबकि उनकी बहन मानसिक रूप से विकलांग है। शिकायत दर्ज कराने थाने जाने पर भी पुलिस ने मदद करने के बजाय उल्टे डांटकर भगा दिया।
युवती ने आरोप लगाया कि विपक्षी परिवार अवैध कारोबार से जुड़ा है और पैसों के दम पर थाना क्षेत्र में दबाव बनाकर कब्जे की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में एसडीएम सदर, सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक से भी न्याय की गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की है।
शालिनी ने जिन लोगों पर आरोप लगाया है, उनमें पप्पू, राकेश, राजेश, श्रवण, लवकुश (पुत्रगण रामराज चौरसिया), जितेंद्र (पुत्रगण चंद्रशेखर चौरसिया), ओमश्री, सोनू, ओंकार (पुत्रगण चंद्रभाल चौरसिया) सहित पूरा चौरसिया परिवार शामिल है।
विपक्षी पक्ष का पक्ष:
दूसरी ओर, चौरसिया परिवार ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उनका कहना है कि विवादित स्थल पर पुराना मंदिर है, जिसे मोहल्ले के लोगों की मदद से नया निर्माण कराया जा रहा है।
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी से पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।