जौनपुर। बरसठी स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में नायब तहसीलदार अमित कुमार ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। अधिकांश मामले जमीन से संबंधित रहे।
कुल छह प्रार्थना पत्र भूमि विवाद से जुड़े मिले, जिनमें से एक का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष पांच प्रार्थना पत्रों को संबंधित राजस्व अधिकारियों को सौंपते हुए नायब तहसीलदार ने गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भूमि विवादों का सही और पारदर्शी समाधान करने से लोगों की परेशानियां कम होंगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक (क्राइम) मनोज कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक अम्ब्रीश कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल राम सिरोमणि, शिवशंकर यादव, मंसूर बेग और शिवशंकर स्वामी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।