बोर्ड परीक्षा : सत्यापन कमेटी नहीं सौंपी रिपोर्ट, बढ़ी चिंता

Share

20 अक्तूबर को हर हाल में भेजनी है सत्यापन रिपोर्ट

18 से 19 तक रिपोर्ट देने का मिला है आश्वासन

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही। बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यालयों के सत्यापन में तीनों तहसीलों में गठित टीमें उदासीन हैं। तय तिथि 15 अक्तूबर तक किसी ने शिक्षा विभाग को रिपोर्ट नहीं दी। अब उससे पार की तारीख जा रही है। जिससे विभाग की चिंता बढ़ गई है। 20 अक्तूबर को हर हाल में सत्यापन रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजनी है। जिससे केंद्रों का निर्धारण हो सके। जिले में तीन राजकीय इंटर काॅलेज सहित 38 राजकीय विद्यालय, 25 वित्तपोषित समेत कुल 193 माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में करीब 55 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। हालांकि अभी परीक्षा की तिथि तय नहीं है लेकिन फरवरी में संभावित बोर्ड परीक्षा को लेकर केंद्र निर्धारण की कवायद शुरू है। पिछले दिनों मांगे गए आवेदन पर 190 विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों की ओर से केंद्र बनाने की इच्छा जताई गई। जिलाधिकारी विशाल सिंह की ओर से गठित तहसील स्तरीय कमेटी को विद्यालयों के सुविधा संसाधनों की जांच कर 15 अक्तूबर तक जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। इसके बाद केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।निर्धारित तिथि तक कहीं से सत्यापन रिपोर्ट नहीं मिली है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि कमेटी की ओर से सत्यापन रिपोर्ट नहीं मिली है। अधिकारियों से बात की गई है। 18 से 19 तक रिपोर्ट देने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद परिषद की वेबसाइट पर सत्यापन रिपोर्ट को अपलोड की जाएगी।

कोट्स

छात्रा के लिए सात तो छात्र के लिए 12 किमी होंगे केंद्र

भदोही। आगामी बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं के केंद्रों की दूरी तय हो गई है। छात्रों के परीक्षा केंद्र 12 किमी दूर तक बनेंगे। विशेष परिस्थिति में उसे 15 किमी तक किया जा सकता है। छात्राओं का केंद्र सात किमी के अंदर होगा। जो विद्यालय केंद्र बनते हैं वहां की छात्राओं और दिव्यांग परीक्षार्थियों को स्वकेंद्र की सुविधा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!