जौनपुर खेतासराय।
आर्थिक तंगी से जूझ रहे आदर्श कन्या इंटर कॉलेज खेतासराय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि उन्हें बीते दो वर्षों से नियमित वेतन नहीं मिल रहा, जिससे परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है।
कॉलेज की कार्यवाहक प्रधानाचार्य रेखा यादव ने अध्यापिकाओं व कर्मियों के साथ मिलकर डीएम को पत्र सौंपते हुए कहा कि जून, जुलाई और अगस्त माह का वेतन अब तक अटका हुआ है। इस वजह से सभी को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी वेतन भुगतान में देरी की शिकायत जिलाधिकारी को दी गई थी। तब उनके हस्तक्षेप पर जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने चार माह में से तीन माह का वेतन जारी किया था, मगर एक माह का वेतन आज तक नहीं मिला।
डीएम को पत्र लिखने वालों में शिक्षिका अपरिचिता वर्मा, रागिनी देवी, मधु सिंह, पुष्पा यादव समेत कर्मी राजेश कुमार, मिट्ठू राम और शमी मुन्निशा शामिल हैं। इन सभी का कहना है कि लंबे समय से वेतन न मिलने के कारण रोजमर्रा का खर्च उठाना भी मुश्किल हो गया है।
शिक्षकों का दर्द है कि “जब छात्रों को समय पर पढ़ाने की जिम्मेदारी हम निभा रहे हैं, तो हमारा वेतन रोकना कहां तक न्यायसंगत है?”