विकसित भारत @2047 : जौनपुर के रामपुर ब्लॉक में ग्राम प्रधानों संग संकल्प संगोष्ठी

Share

जौनपुर। विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को साकार करने के लिए रामपुर विकास खंड सभागार में एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह ने की, जबकि खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं सभी ग्राम प्रधान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

संगोष्ठी में ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों को “समर्थ उत्तर प्रदेश पोर्टल” पर अपने-अपने सुझाव दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि राज्य की भावी विकास योजनाओं में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

इस दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं—जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, सामाजिक पेंशन, पशुपालन प्रोत्साहन, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तथा आयुष्मान भारत योजना—की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही वर्ष 2017 से अब तक की उल्लेखनीय उपलब्धियों को भी रेखांकित किया गया।

ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह ने कहा कि “गांवों की भागीदारी और ग्राम प्रधानों की सक्रिय भूमिका ही 2047 तक विकसित भारत और समर्थ उत्तर प्रदेश की मजबूत नींव रखेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!