जच्चा-बच्चा की सुरक्षा में अग्रणी – जिला महिला चिकित्सालय

Share

जौनपुर। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिला महिला चिकित्सालय जौनपुर में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की समुचित देखभाल सुनिश्चित की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत प्रसूताओं को समयबद्ध और नि:शुल्क सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं।

उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर माह की 1, 9, 16 और 24 तारीख को विशेष जांच शिविर आयोजित किए जाते हैं। इस दौरान संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण के साथ पोषण को ध्यान में रखते हुए फल भी वितरित किए जाते हैं।

प्रसव हेतु पंजीकरण से लेकर उपचार तक की सभी सेवाएँ पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं, गर्भवती महिलाओं के बैंक विवरण और आधार संख्या उपलब्ध कराए जाने पर प्रसव के 48 घंटे के भीतर लाभार्थियों के खाते में आर्थिक सहायता राशि भेज दी जाती है। वहीं, छुट्टी से पहले नवजात का जन्म प्रमाणपत्र भी उपलब्ध करा दिया जाता है।

जिला महिला चिकित्सालय का यह प्रयास न सिर्फ माताओं को सुरक्षित प्रसव की गारंटी देता है, बल्कि नवजात शिशुओं के बेहतर भविष्य की नींव भी मजबूत करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!