पूर्वांचल लाइफ जौनपुर
श्रावण मास के शुभारंभ पर गोरखनाथ धाम में सम्पन्न हुआ अभ्यंत सिंह सूर्यवंशी का अन्नप्राशन संस्कार, योगी आदित्यनाथ महाराज ने दिए स्नेहाशीर्वाद, परिवार के लिए बना अविस्मरणीय क्षण।
श्रावण मास की पावन प्रथम तिथि और वह भी गुरु गोरखनाथ की पवित्र तपोभूमि यह संयोग एक दुर्लभ आध्यात्मिक प्रसंग का साक्षी बना, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ महाराज के कर-कमलों से अभ्यंत सिंह सूर्यवंशी का अन्नप्राशन संस्कार पूर्ण विधि-विधान से सम्पन्न हुआ।
इस पुनीत अवसर पर अभय सिंह, जो कि विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, कलान, सुल्तानपुर के व्यवस्था प्रमुख हैं, अपनी धर्मपत्नी और परिजनों सहित भावविभोर अवस्था में उपस्थित रहे। माँ श्रीमती सिंह की आँखों में जहाँ मातृत्व का उल्लास था, वहीं उनके हृदय में इस विशेष क्षण के लिए परम कृतज्ञता और गर्व की अनुभूति स्पष्ट झलक रही थी।
पूज्य योगी महाराज ने बालक अभ्यंत को स्नेहाशीष प्रदान करते हुए उसके स्वस्थ, समृद्ध एवं संस्कारित जीवन की मंगलकामना की। मंदिर प्रांगण आध्यात्मिक ऊर्जा और भावनाओं से आप्लावित हो उठा, जब श्रद्धालुओं ने इस शुभ प्रसंग के दर्शन किए।
इस अवसर पर अभय सिंह ने गुरु गोरक्षनाथ, भगवान काशी विश्वनाथ, तथा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की कि उनका पुत्र सदैव धर्म-पथ पर अग्रसर रहे, जीवन में सद्बुद्धि, स्वास्थ्य और सफलता प्राप्त करे तथा संस्कारों से समृद्ध जीवन व्यतीत करे।
श्रावण मास की यह शुरुआत, केवल तिथि के रूप में नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक पर्व बन गई, जहां संस्कार, श्रद्धा, और सद्गुरु कृपा का त्रिवेणी संगम दिखाई दिया।