जौनपुर। अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही सरायख्वाजा पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महाकाल गैंग के शातिर अपराधी प्रीतम यादव उर्फ मुलायम यादव पुत्र साहबलाल यादव निवासी इटौरी को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रीतम अपने दो साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इटौरी क्रॉसिंग के पास घेराबंदी कर पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी भागने की कोशिश में बाइक से फिसलकर गिर पड़ा और दबोच लिया गया। उसके पास से गडासानुमा धारदार हथियार बरामद हुआ।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा:
गिरफ्तार प्रीतम ने पूछताछ में बताया कि वह कुख्यात महाकाल गैंग का सदस्य है। उसने स्वीकार किया कि गैंग के सदस्य जहां भी जाते हैं, एकजुट होकर जाते हैं और किसी एक से दुश्मनी होने पर पूरे गैंग को दुश्मन मानते हैं।
उसने अपने साथियों के नाम मोहित यादव (हरिहरपुर), प्रांजल यादव (बसारतगंज, आज़मगढ़) और चचेरे भाई अनुराग यादव उर्फ पिन्टू (जंगीपुर कला) बताए। साथ ही इटौरी और सिद्दीकपुर की घटनाओं में शामिल होने की भी बात कबूल की।
अपराधिक इतिहास:
प्रीतम यादव के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, मारपीट, धमकी, एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य संगीन धाराएँ शामिल हैं।
गिरफ्तारी टीम:
इस सफलता का श्रेय थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव सहित उ0नि0 गिरीश बल्लभ शुक्ला, उ0नि0 सुनील कुमार वर्मा, उ0नि0 सचिदानन्द यादव, उ0नि0 उमेश कुमार तथा का0 विनोद सिंह व का0 कृष्णा यादव को जाता है।