पुलिस दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। रामपुर थानाक्षेत्र के गांव पचवल में मुख्य मार्ग पर स्थित औराई की पूर्व सपा विधायक मधुबाला पासी का आवास रात चोरों ने खंगाल दिया। पूर्व विधायक का आरोप है कि उनके घर से 22 लाख रुपये नकद और डेढ़ करोड़ रुपये के आभूषण चोरी हुए हैं। पुलिस दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। पूर्व विधायक के भांजे राकेश कुमार ने रामपुर थाने में तहरीर देकर कहा कि मधुबाला पासी का पचवल में मधु-सौरभ पेट्रोल पंप है। उसी से सटा हुआ उनका आवास है। वह अपने पति रेल मंत्रालय के डायरेक्टर छोटे लाल सौरभ के पास दिवाली मनाने दिल्ली गई थीं। बीती रात उनके आवास में चोरी हो गई। चोर घर में रखे जेवरात और नकदी उठा ले गए। पूर्व विधायक मधुबाला पासी ने फोन पर बताया कि आवास से 22 लाख रुपये नकद और डेढ़ करोड़ के जेवरात चोरी हुए हैं। जांच के लिए पहुंची पुलिस को विधायक की रैक से 50 हजार रुपये नकद और लाइसेंसी रिवाॅल्वर मिला है।
रामपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर भदोही के चौरी थानाक्षेत्र के रामदेव पट्टी निवासी राजेश कुमार सरोज, मनोज कुमार सरोज और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शक के आधार पर पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ भी कर रही है।