जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जपटापुर बाजार के पास जौनपुर–शाहगंज मार्ग पर मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। ट्रेलर और डीसीएम में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया, वहीं डीसीएम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में डीसीएम का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाहगंज से आ रही डीसीएम का चालक नींद की झपकी आने से वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में डीसीएम चालक 38 वर्षीय गुड्डू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची स्थानीय जनता ने किसी तरह चालक को बाहर निकाला और इलाज के लिए निजी चिकित्सालय भेजवाया।
बताया जा रहा है कि ट्रेलर अकबरपुर की ओर जा रहा था। घटना के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई और जाम की स्थिति बन गई। स्थानीय पुलिस व राहगीरों के प्रयास से कुछ समय बाद यातायात सामान्य हो सका।