जौनपुर। बरसठी पुलिस ने दहेज हत्या के मुकदमे में नामजद एक महिला सहित तीन को गिरफ्तार करने का दावा किया है। थाना बरसठी पुलिस ने रविवार के दिन थाने पर पंजीकृत तीन नामजद प्रवीण कुमार गोंड़ पुत्र स्व रामइकबाल गोंड़ उम्र करीब 32 वर्ष, अंकित कुमार गोंड पुत्र स्व रामइकबाल उम्र करीब 30 वर्ष, पूजा देवी पत्नी अवधेश कुमार गोंड़ उम्र करीब 27 वर्ष को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष भेज दिया।
