विद्यार्थी पढ़ाई के साथ खेल में भी सक्रिय रहे: प्रो .अशोक श्रीवास्तव

Share

इंजीनियरिंग में नवप्रवेशित छात्रों का दीक्षारंभ समा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित इंजीनियरिंग संकाय में सोमवार को नवप्रवेशित छात्रों के लिए दीक्षारंभ समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर नई शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया गया।

इस अवसर पर प्रो. अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि नई शिक्षा नीति छात्रों में अनुशासन, समन्वय एवं सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त कर रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलकूद, प्रतियोगिताओं एवं अन्य गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

प्रो. संतोष कुमार ने इंजीनियरिंग संकाय के गौरवशाली इतिहास को रेखांकित करते हुए छात्रों एवं अभिभावकों से परम्परा को बनाए रखने की अपील की। कुलानुशासक प्रो. राजकुमार ने अनुशासन को सफलता की कुंजी बताते हुए विश्वविद्यालय की मर्यादाओं के पालन पर जोर दिया।इस अवसर पर प्रो. संदीप सिंह ने विश्वविद्यालय के विकास एवं पूर्व छात्रों की उपलब्धियों का उल्लेख किया। प्रो. रवि प्रकाश ने विश्वविद्यालय के विजन एवं मिशन से छात्रों को अवगत कराते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति एकाग्र रहने की प्रेरणा दी।
डॉ. विक्रांत भटेजा ने इंजीनियरिंग विषयों के चयन के महत्व पर प्रकाश डाला, जबकि अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने छात्रों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में संकाय के सभी शिक्षक, विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी उपस्थित रहे। इस वर्ष इंजीनियरिंग संकाय में 345 छात्रों का प्रवेश हुआ है, जिनमें उत्तर प्रदेश के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों से विद्यार्थी शामिल हैं। कार्यक्रम उपरांत छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कराया गया।
दीक्षारंभ समारोह ने छात्रों को विश्वविद्यालय की गौरवशाली परंपरा से जोड़ते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!