जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने प्रवेश संबंधी एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। विश्वविद्यालय परिसर में संचालित सभी पाठ्यक्रमों (B. Pharma को छोड़कर) में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है।
विदित हो कि B. Pharma पाठ्यक्रम में प्रवेश CUET-UG परीक्षा के माध्यम से हुआ है तथा इसकी काउंसिलिंग UPTAC द्वारा की जाएगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि कुछ पाठ्यक्रमों में अभी भी सीटें रिक्त हैं। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी सम्बन्धित विभाग से संपर्क कर 15 सितम्बर 2025 तक अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं होगा।
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए संबंधित विभागों के मोबाइल नम्बर विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.vbspu.ac.in पर उपलब्ध प्रवेश विवरणिका (Admission Brochure) में प्रकाशित किए गए हैं।