जौनपुर: श्रावण मास की धार्मिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए मड़ियाहूँ थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खुले में मांस विक्रय करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक शिकायत सामने आई, जिसमें भंडारिया टोला, पाही कस्बा निवासी शकील पुत्र अजीमुल्ला द्वारा दिनांक 23 जुलाई 2025 को खुले में मुर्गा का मांस बेचने की बात कही गई थी। मामला श्रावण माह से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्परता दिखाई।
शिकायत की पुष्टि के बाद मड़ियाहूँ थाना पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि श्रावण मास जैसे पावन अवसर पर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें एवं किसी भी प्रकार की समस्या की सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को दें।