जौनपुर। जिले के चंदवक थाना परिसर में 16 अगस्त 2025 को आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम इस बार चर्चा का विषय बन गया। जहाँ भक्ति गीतों व धार्मिक आयोजनों की गूंज होनी चाहिए थी, वहाँ मंच पर खुलेआम बार बालाओं का डांस कराया गया।
पूरे कार्यक्रम का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोगों में आक्रोश और आश्चर्य दोनों देखने को मिल रहा है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जन्माष्टमी जैसे धार्मिक पर्व पर इस तरह की प्रस्तुतियाँ आस्था का अपमान हैं और थाने जैसी पवित्र जगह पर ऐसे आयोजन किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं।
अब यह सवाल उठने लगा है कि आखिर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में भक्ति गीतों की जगह अश्लील डांस कैसे होने दिया गया?
लोगों ने इस मामले की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।