जौनपुर मछलीशहर।
श्री गणपति पूजा महासमिति ट्रस्ट द्वारा आयोजित 22वां पुरस्कार वितरण एवं शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ विधायक रागिनी सोनकर, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. क्षितिज शर्मा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पीहू खरे द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना के मनमोहक नृत्य से हुई, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी शानदार प्रस्तुति पर विधायक रागिनी सोनकर, भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह, क्षितिज शर्मा एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने पीहू खरे को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।