तरुणमित्र ब्यूरो
दिल्ली
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने परिवार सहित दिल्ली पहुंचे और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस सौजन्य मुलाकात में शिंदे ने प्रधानमंत्री को शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
इस विशेष भेंट के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को भगवान शिव की एक सुंदर प्रतिमा भी भेंट की। यह उपहार भारतीय सेना द्वारा हाल ही में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ की सफलता और पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों के खात्मे पर सेना के पराक्रम को श्रद्धांजलि स्वरूप दिया गया।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री और उपमुख्यमंत्री शिंदे ने केंद्र व महाराष्ट्र सरकार के बीच विभिन्न समन्वय बिंदुओं पर चर्चा की। साथ ही, शिंदे ने उल्लेख किया कि शिवसेना और भाजपा का गठबंधन एनडीए के गठन से भी पहले का है और इस सहयोग को 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं। दोनों नेताओं ने पुरानी स्मृतियों को साझा करते हुए गठबंधन की मजबूती को दोहराया।
शिंदे ने प्रधानमंत्री को यह भी आश्वासन दिया कि आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना एनडीए उम्मीदवार को पूर्ण समर्थन देगी।
इस मुलाकात में सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, शिंदे की पत्नी श्रीमती लता शिंदे और पुत्रवधू श्रीमती वृषाली श्रीकांत शिंदे भी उपस्थित रहीं।