लोकगायक अवधेश पाठक ‘मधुर’ करेंगे ‘लोक रंग’ में शिरकत
जौनपुर। जनपद की सांस्कृतिक विरासत एक बार फिर राष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ने जा रही है। जिले के सुप्रसिद्ध लोकगायक और टी-सीरीज़ से जुड़े कलाकार अवधेश पाठक ‘मधुर’ अब दूरदर्शन उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय कार्यक्रम “लोक रंग, सुरों के संग” में अपने सुरों का जलवा बिखेरेंगे।
यह विशेष कार्यक्रम हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे प्रसारित होता है, जिसमें प्रदेश के चुनिंदा लोक कलाकारों को मंच मिलता है।
अवधेश पाठक ‘मधुर’ अपनी मधुर आवाज़ और पारंपरिक लोकशैली के लिए जाने जाते हैं। वे अमर लोकगायक राकेश पाठक ‘मधुर’ के अनुज हैं और उन्हीं की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। अपनी साफ-सुथरी गायकी और सामाजिक सरोकार से जुड़े गीतों के कारण उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है।
अवधेश पाठक “मधुर” ने बताया कि “जौनपुर पर आधारित पारंपरिक लोकगीत” और “भ्रूण हत्या जैसे संवेदनशील विषय” पर केंद्रित गीतों की शूटिंग और रिकॉर्डिंग पूरी हो चुकी है। इन गीतों का प्रसारण जल्द ही दूरदर्शन पर किया जाएगा, जिसकी तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।
यह उपलब्धि न केवल अवधेश पाठक “मधुर” की व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि पूरे जौनपुर के लिए गर्व की बात है।