जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सक्रिय भागीदारी
जौनपुर, 26 जुलाई।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा के निर्देश तथा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत कुमार सिंह की देखरेख में, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन, द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल डॉ. दिलीप कुमार सिंह, असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल प्रकाश तिवारी, एवं सुनील कुमार मौर्य, सुनील गौतम, तथा शिव शंकर सिंह ने सहभागिता की। कार्यक्रम में अतिथियों का पारंपरिक स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया गया।
समारोह में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित हुए, साथ ही जिले के गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान अनेक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं, जिनमें नीलदीप अकादमी के बच्चों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा,
“कश्मीर की घाटियों से लेकर कन्याकुमारी तक, चेरापूंजी की हरियाली से लेकर राजस्थान की तपती रेत तक अगर भारतवर्ष सुरक्षित है, तो उसका श्रेय हमारे वीर जवानों को जाता है। उनका त्याग, बलिदान और शौर्य ही देश की रक्षा का आधार है।”
उन्होंने भारतीय सैनिकों द्वारा चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ हुए युद्धों में निभाई गई वीरगाथाओं को स्वर्णिम इतिहास बताया। साथ ही, उन्होंने किसानों को ‘अन्नदाता’ और सैनिकों को ‘देश का रक्षक’ बताते हुए दोनों को राष्ट्र का गौरव करार दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित सैनिकों को भारत सरकार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही विभिन्न सहायता योजनाओं की जानकारी भी दी गई। साथ ही, कारगिल विजय के वीर सपूतों को उनके अद्वितीय पराक्रम के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह की भव्यता और देशभक्ति के रंग में रंगे वातावरण ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।