एक सप्ताह के मौसम का आकलन और भविष्यवाणी

Share

जौनपुर और आसपास 12 और 13 सितंबर को हल्की वर्षा कहीं-कहीं मध्यम तेज वर्षा भी हो सकती है! पूर्वांचल और जौनपुर के पड़ोसी जनपदों में भी लगभग यही स्थिति रहेगी! इस समय दो चक्रवाती परिसंचरण बने हुए हैं, जिसमें से संघनन और वाष्पोत्सर्जन एवं निम्न दबाव की प्रक्रियाओं के चलते पहला चक्र जौनपुर वाराणसी पूर्वांचल को पार करता हुआ लखनऊ झांसी मध्य प्रदेश के उत्तर पश्चिमी भाग राजस्थान के पूर्वी भाग संपूर्ण दिल्ली से लेकर पंजाब, हरियाणा के अनेक हिस्सों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड से नेपाल भूटान तक फैला हुआ है!

इसके प्रभाव से 12 और 13 सितंबर को संपूर्ण दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के कुछ भाग चंडीगढ़, उत्तराखंड, ऋषिकेश हरिद्वार, शिमला और संपूर्ण हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के पूर्वी भागों मध्य प्रदेश के उत्तर पश्चिमी भागों झांसी और आसपास अयोध्या, लखनऊ कानपुर, तराई भागों नेपाल और भूटान में माध्यम से तेज वर्षा जबकि दिल्ली, उत्तराखंड, बरेली गुड़गांव और नेपाल, भूटान तथा शिमला हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार भयंकर वर्षा होने की आशा है!

बंगाल की खाड़ी में बना हुआ दूसरा तूफानी तंत्र संपूर्ण पूर्वोत्तर भारत के असम अरुणाचल मिजोरम नागालैंड त्रिपुरा मणिपुर संपूर्ण बांग्लादेश सिक्किम पश्चिम बंगाल और बिहार में 12 से लेकर 14 सितंबर तक मध्यम से भारी और अनेक स्थानों पर बहुत भारी वर्षा करता हुआ उत्तर पश्चिम में बढ़ेगा! इसके 15 से 17 सितंबर के बीच पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश से गुजरने की आशा है इसलिए 15 सितंबर से 17 सितंबर के बीच एक बार फिर से जौनपुर और आसपास तथा संपूर्ण पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी वर्षा होने की प्रबल आशा है! यह वर्षा सभी के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी और इसी से फसली विशेष कर धान की फसल पार हो जाएगी!

इस परिसंचरण के बाद 17 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक भारत के अधिकांश भागों में धूप और सूखा का मौसम रहेगा! इस 1 सप्ताह में तापमान में अधिक परिवर्तन नहीं होगा! संपूर्ण उत्तरी भारत और बचे हुए भारत में भी न्यूनतम तापमान 25 से लेकर 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहने की आशा है! बचे हुए शेष भारत में अर्थात उड़ीसा आंध्र प्रदेश तेलंगाना तमिलनाडु केरल कर्नाटक गोवा तेलंगाना महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में तथा झारखंड में बूंदाबादी हल्की वर्षा मुंबई और कर्नाटक महाराष्ट्र के कुछ भागों में अच्छी वर्षा होने की संभावना है।

डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक शिवपुर वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!