जौनपुर शाहगंज, ऐतिहासिक शिवधाम बेलवाई में सावन मेला के दूसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर जहां प्राचीन श्री भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण स्थित आदर्श रामलीला भवन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। वहीं भोर के 3 बजे बाबा के कपाट खुलते ही दूर दूर से पवित्र पवनी गंगा जल लेकर आए हजारों कावरियों ने हर हर महादेव,बोल बम के उदघोष करते हुए बाबा का जलाभिषेक किया।बताया जाता है कि श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ‘राजू भइया’ द्वारा पूरे परिवार सहित बाबा भुनेश्वरनाथ का भव्य श्रृंगार, आरती व पूजन संपन्न किया गया।इस अवसर पर कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में भक्तिभाव, उत्साह और जनसहभागिता की झलक देखते ही बनती थी।इस अवसर पर प्रबंधक शशि प्रकाश सिंह,प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह,देवेंद्र प्रताप सिंह,दिनेश सिंह,उदय प्रताप सिंह बौद्धिक सलाहकार,जय प्रकाश सिंह,राजेश गिरी, डा.आर.पी.सिंह, दिलीप मोदनवाल पूर्व प्रधान उपस्थित रहे।कार्यक्रम संपन्न करने में अतुल कुमार सिंह सहित व्यस्था प्रमुख अभय प्रताप सिंह,हेमंत सिंह,पंकज सिंह,संदीप सिंह,मनोज सिंह आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।
शिवधाम बेलवाई सावन मेला: दूसरे सोमवार को भव्य श्रृंगार और विशाल भंडारे में उमड़ा जनसैलाब
