ट्रेन से कटकर युवक की मौत, जीआरपी-आरपीएफ में क्षेत्राधिकार को लेकर उलझन, यात्री रहे परेशान

Share

जौनपुर। जौनपुर जंक्शन से सुबह लगभग ०७:४५ बजे रवाना हुई १४८५४ मरुधर एक्सप्रेस से चाचकपुर (नदी के पहले) के पास एक युवक की कटकर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा जाफराबाद और जौनपुर जंक्शन के बीच का बताया जा रहा है, जिससे रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में कार्रवाई को लेकर क्षेत्राधिकार का विवाद खड़ा हो गया है।

हादसे के बाद ट्रेन को करीब एक घंटे तक रोके रखा गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक ओर जहां मृतक की पहचान और कारणों की जांच अधर में लटकी रही, वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार एजेंसियां मौके पर कार्रवाई के बजाय एक-दूसरे पर जिम्मेदारी टालती नजर आईं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस प्रकार की घटनाएं क्षेत्र की सुरक्षा और समन्वय की कमी को उजागर करती हैं। जब तक जीआरपी और आरपीएफ के बीच समन्वय नहीं बनता, तब तक यात्रियों की सुरक्षा और समयबद्ध यात्रा एक सपना ही बनी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!