मुंब्रा में पासपोर्ट सेवा केंद्र की मांग तेज, शमीम खान ने जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन

Share

मुंब्रा शहर में पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना को लेकर अब स्थानीय स्तर पर प्रयास तेज हो गए हैं। राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (शरद पवार गट) के महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव सय्यद अली अशरफ और विधानसभा विरोधी पक्षनेता अशरफ शानू पठान की मार्गदर्शन में, मुंब्रा-कलवा विधानसभा अध्यक्ष श्री शमीम अहमद खान ने ठाणे जिल्हाधिकारी अशोक शिनगारे (IAS) को इस संबंध में औपचारिक निवेदन पत्र सौंपा।

यह पहल आमदार डॉ. जितेंद्र आव्हाड के निर्देशानुसार, जनता की सुविधा के लिए की गई है। निवेदन में श्री खान ने कहा कि मुंब्रा एक घनी आबादी वाला, निरंतर विकसित हो रहा क्षेत्र है, जहाँ बड़ी संख्या में लोग सामाजिक, शैक्षणिक और व्यावसायिक क्षेत्रों में सक्रिय हैं। इसके बावजूद, पासपोर्ट से जुड़ी सुविधाएं न होने के कारण नागरिकों को ठाणे, नवी मुंबई या मुंबई जैसे दूरस्थ स्थानों पर जाना पड़ता है।

विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और छात्रों को इस असुविधा का अधिक सामना करना पड़ता है, जिससे न केवल समय और पैसा बर्बाद होता है, बल्कि अनावश्यक तनाव भी झेलना पड़ता है। इसलिए उन्होंने आग्रह किया कि मुंब्रा में एक स्थायी पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना की जाए, जिससे नागरिकों को त्वरित और सुलभ सेवा प्राप्त हो सके।

जिल्हाधिकारी श्री अशोक शिनगारे ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि वे यह प्रस्ताव केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय तक पहुँचाएँगे तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु जल्द कदम उठाएंगे।

इस सकारात्मक प्रतिक्रिया पर श्री शमीम अहमद खान ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि जल्द ही मुंब्रा में पासपोर्ट सेवा केंद्र का सपना साकार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!