विश्वविद्यालय में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का भव्य शुभांरभ

Share

कुलपति ने रोपा हरिशंकरी का पौधा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ “एक पेड़ माँ के नाम” वृहद पौधारोपण अभियान की शुरुआत हुई। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने परिसर में हरिशंकरी (पीपल, बरगद, नीम का त्रिवेणी वृक्ष) का पौधा लगाकर इस महाअभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल का संदेश दिया। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने पीपल का पौधा लगाया।

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सहयोग से चल रहे इस अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर के साथ-साथ जौनपुर और गाजीपुर के संबद्ध महाविद्यालयों में भी व्यापक पौधारोपण किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रमुख उपस्थिति:

प्रो. राजकुमार (पौधारोपण नोडल अधिकारी)
प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. गिरिधर मिश्र
NSS समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव
कर्मचारी संघ अध्यक्ष नंद किशोर सिंह एवं महामंत्री रमेश यादव
डॉ. धीरेन्द्र चौधरी, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. मनोज पांडेय
डॉ. पुनीत सिंह, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. इंद्रेश गंगवार
डॉ. शोमारू राम, डॉ. अवधेश कुमार मौर्य
उच्च शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. शशिकांत यादव

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए और पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!