लाभार्थियों को मिला किसान सम्मान निधि कार्ड

Share

एलईडी वैन से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

जौनपुर। विकासखंड करंजाकला के ग्राम पंचायत देवकली में शनिवार को शासन के द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा की एलईडी वैन पहुंची।वैन के जरिए सरकार की जनहितकारी योजनाओ कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।कार्यक्रम में भाजपा नेता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन ने लाभार्थियों को किसान सम्मान निधि कार्ड वितरित किया। वैन के माध्यम से गांव के लोगों को उनके अधिकार व सरकार के द्वारा संचालित विकास कार्यो तथा पात्र व्यक्तियों के अधिकार बताई गई। भाजपा नेता सुनील यादव मम्मन ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या नही होगी। गांव तक सभी अधिकारी आते जाते है। किसी भी पात्र व्यक्ति को लाभ से वंचित नही होना होगा। वहा मौजूद अधिकारियों ने जनता से किसान सम्मान निधि, कोटे के राशन, आवास, पेंशन आदि के बारे में पूछा। तो लोगों की शिकायत मिली की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला जिस पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन ने कहा कि मौजूद अधिकारी लोग शिकायत कर्ता का निस्तारण कराया जाय। और जो भी अधिकारी काम करने लापरवाही कर रहा है उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर जिलामंत्री रविंदर सिंह दादा, मंडल अध्यक्ष राजकेशर पाल, रामकृपाल यादव, अरविंद यादव, ग्राम पंचायत सचिव अमित सोनकर , ग्राम प्रधान महेश कुमार सोनकर, चांदसी सोनकर धीरज सोनकर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!