चुनाव सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

Share

जौनपुर। मछली शहर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत केराकत विधानसभा क्षेत्र में आगामी लोकसभा होने वाले चुनाव को निर्भीक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के मद्देनजर प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर लिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी सुनील भारती ने बताया कि लोकसभा के होने वाले चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस क्षेत्र में 4 जोनल मजिस्ट्रेट, 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 9 उड़नदस्ता टीम की तैनाती की जा चुकी है। जो रात दिन 24 घंटे, आठ आठ घंटे बारी-बारी से ड्यूटीरत हैं। कुल 287 मतदान केंद्र वाले केराकत विधानसभा में 421 बूथ (मतदेय स्थल) बनाए गए हैं। जिसमें कुल चार लाख सोलह हजार पांच सौ सात मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे। जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या दो लाख, छः सौ छप्पन है। उपजिलाधिकारी सुनील भारती ने बताया कि 50 क्रिटिकल मतदान केंद्र है। जिस पर प्रशासन की पहली नजर है। तथा 8 वेनरेबल बूथ हैं। इस बूथ के 34 क्रियाशील अवांछनीय तत्वों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध निरोधात्मक धारा 107/116 व 110जी धारा के तहत कार्रवाई की गई है।जिन्होंने बताया कि लोगों को बेखौफ होकर अपने मताधिकार का प्रयोग शांतिपूर्ण ढंग से करने हेतु जगह-जगह बैठके करके प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा उन छूटे हुए मतदाताओं को एक और अवसर प्रदान करते हुए 26 अप्रैल तक समय सीमा दिया है ताकि जिन मतदाताओं के नाम सूची में नाम दर्ज नहीं है, वह फॉर्म्स नंबर 6 भरकर 26 अप्रैल तक प्रत्येक दशा में अपना मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। उपजिलाधिकारी ने बताया कि दिव्यांग व 85+ आयु वाले मतदाताओं को भी मतदान में भाग लेने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है। ऐसे मतदाताओं को फॉर्म में 12डी भरना होगा।और फॉर्म भरने वाले को उनके घर पर ही मतपत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। और वे अपना मतदान घर पर ही कर सकेंगे।तहसील कार्यालय परिसर में चुनावी कंट्रोल रूम बनाया गया है। चुनाव संबंधित किसी समस्या के समाधान हेतु डायल 1950 पर सूचना दे सकते हैं। इस अवसर पर तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार द्वय अमित कुमार सरोज व हुसैन अहमद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!