पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक पौधा लगाना सबके लिए जरूरी

Share

विश्व पर्यावरण दिवस पर रैली व वृक्षारोपण का हुआ कार्यक्रम

सोंधी विकास खण्ड के पाँच ग्राम पंचायतों में रैली का हुआ आयोजन

खेतासराय(जौनपुर)। वृक्ष हमारे पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के साथ मित्र भी हैं, क्योंकि सच्चा मित्र की मित्रता निस्वार्थ होती है। ऐसी ही पेड़-पौधे होते हैं। वे निस्वार्थ रूप से हमको ऑक्सीजन, फल, लकड़ी देते हैं। इन्हें बचाए रखने का हम लोगों का परम कर्तव्य है। वृक्ष से ही समय पर वर्षा होती है जो कृषि कार्यों में सहायक होती है। यह बात खेतासराय थाने में आजाद शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित पौधा रोपड़ कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता ज्योतिका श्रीवास्तव ने कही।

5 जून दुनिया भर में पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है 1972 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में घोषित किया था और तब से हर साल इस दिन को मनाया जाता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमें अपने पर्यावरण की रक्षा के लिए क्या करना चाहिए।
जिसके लिए आजाद शिक्षा केंद्र द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संविधान और साझी विरासत पर चल रहे कार्यक्रम के तहत 5 गांव डोभी ,युनुसपुर, जमदहां, पोरई खुर्द ,भुड़कुड़हा में युवाओं द्वारा सोशल एक्शन प्लान के तहत रैली निकाली गई जिसमें सभी गांव /वार्ड के बच्चे महिला पुरुष व युवाओं ने प्रतिभाग किया पर्यावरण जागरूकता रैली के लिए वैश्विक प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना हरियाली अपनाना वृक्ष लगाना स्वच्छ सांस लेना जल प्रदूषण को रोकना ग्रहों को बचाना आदि पर दफ्ती में स्लोगन लिखकर युवाओं ने पूर्व की तैयारी करके जागरूकता रैली निकाली तथा थाना खेतासराय में फलदार वृक्ष आम और अमरूद का लगाकर वृक्षारोपण किया । उक्त अवसर पर थानाध्यक्ष रामाश्रय राय और थाने के स्टाफ व आजाद शिक्षा केंद्र से सुफियान अहमद आफताब आलम मनोज कुमार वीर सेन प्रताप, बीनू ,शिल्पा प्रजापति दीपा , यूथ निखिल,कुशाग्री, पीयूष,साक्षी कुमारी,साहिल, हृदय, आदित्य,आदि उपस्थित होकर खेतासराय थाने में वृक्ष लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!