जौनपुर पुलिस ने ईमानदारी व सेवा भावना की मिशाल पेश की
जौनपुर। जिले की कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर ईमानदारी और जनता के प्रति अपनी सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में नगर थाना कोतवाली पुलिस ने एक महिला का खोया हुआ पर्स ढूंढकर सुरक्षित रूप से उसे वापस कर दिया, जिससे महिला बेहद खुश हुई और पुलिस टीम की सराहना की।
घटना 16 अप्रैल 2025 की है जब नगर थाना कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात पर्स बरामद हुआ। पर्स में कुछ नगदी के साथ एक एटीएम कार्ड भी था। पर्स की वस्तुएं देखने से अनुमान लगाया गया कि यह किसी महिला का हो सकता है।
इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक श्री मिथलेश कुमार मिश्रा, कम्प्यूटर ऑपरेटर नीरज कुमार शर्मा (कांस्टेबल ऑपरेटर ग्रेड बी/एएसआई) तथा महिला कांस्टेबल अर्चना मौर्या ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए संबंधित महिला की पहचान सुनिश्चित की। जांच-पड़ताल और पर्स में उपलब्ध विवरणों के आधार पर पुलिस टीम ने पर्स की मालकिन से संपर्क किया।
तथ्यों की पुष्टि के बाद यह पर्स श्रीमती अंजना मौर्या, निवासी कचहरी, जौनपुर को सौंपा गया। उन्होंने बताया कि पर्स उनकी गाड़ी से यात्रा करते समय गिर गया था, जिसका उन्हें काफी दुख था। लेकिन पुलिस की संवेदनशीलता और कर्मठता ने उनका खोया हुआ सामान न केवल सुरक्षित लौटाया बल्कि उनका भरोसा भी कायम रखा।
अपना पर्स वापस पाकर श्रीमती अंजना मौर्या भावुक हो गईं और उन्होंने थाना कोतवाली पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जौनपुर पुलिस की यह ईमानदारी व तत्परता प्रशंसनीय है और इससे आमजन का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है।
इस सराहनीय कार्य में सम्मिलित पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक: श्री मिथलेश कुमार मिश्रा
कंप्यूटर ऑपरेटर (कांस्टेबल ऑपरेटर ग्रेड बी/एएसआई): श्री नीरज कुमार शर्मा
महिला कांस्टेबल: अर्चना मौर्या
यह घटना पुलिस विभाग की सकारात्मक छवि को उजागर करती है और यह दिखाती है कि जब पुलिस विभाग कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और मानवता के साथ कार्य करता है तो समाज में भरोसा और सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत होती है।
जौनपुर पुलिस को इस कार्य के लिए साधुवाद!