लालानगर टोल प्लाजा के निकट चोरी की सूचना मिलते ही माैके पर पहुंची पुलिस
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही में कोतवाली के लालानगर टोल प्लाजा के पास ज्ञानपुर मोड़ पर बीती रात चोरों ने सर्राफा की दुकान से लाखों का सामान चुरा ले गए। घटना के बाद डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक के साथ पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।पीड़ित के अनुसार चोरों ने 26 लाख के माल पर हाथ साफ किया है। टोल प्लाजा जैसे भीड़भाड़ वाली जगह पर चोरी कर चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है। खमरिया निवासी राहुल सोनी की सराफा की दुकान टोल प्लाजा से ज्ञानपुर की ओर जाने वाली सड़क के मोड़ पर स्थित है। रविवार की रात दुकान बंद कर राहुल घर चले गए थे। इस बीच, देर रात चोर शटर उखाड़ कर अंदर घुस गए। पूरे दुकान को खंगालते हुए सोने चांदी के जेवर व अन्य सामान उठा ले गए। आसपास के लोगों से चोरी की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे दुकानदार ने इसकी सूचना पीआरबी व गोपीगंज पुलिस को दी। गोपीगंज पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए चोरों की पहचान मे जुट गई है। पीड़ित राहुल सोनी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि चोरों ने दुकान में रखे 17 किलो चांदी के साथ डेढ़ सौ ग्राम सोने का लगभग 26 लाख का माल चोर उठा ले गए हैं। प्रभारी निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।