जिला क्राइम रिपोर्टर/ आशुतोष मिश्रा
जौनपुर । रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव में स्थित बाल्थर पब्लिक स्कूल व इंटर कॉलेज के सामने परीक्षा से छूटे छात्रों के बीच अनियंत्रित कार ने दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया। संयोग रहा की पांच मिनट पहले काफी संख्या में छात्र निकल गए थे नहीं तो बड़ी हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।
मंगलवार की सुबह लगभग 12:00 बजे प्रथम पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद विद्यालय प्रांगण से जैसे ही छात्रों का हुजूम निकलकर सड़क पर अपने-अपने गंतव्य की तरफ जा रहे थे थोड़ी देर बाद भदोही की तरफ से एक कार तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर पहुंचा और विद्यालय के सामने रामपुर निवासी आदित्यनाथ जायसवाल की लूना मोपेड को टक्कर मारती हुई विद्यालय की दीवाल से बगल में खड़ी सिधवन निवासी कामता मिश्रा के हीरो पैशन गाड़ी पर चढ़ गई जिससे पैशन गाड़ी बुरी तरह से क्षत्रग्रस्त हो गई। जिससे मौके पर छात्रों एवं अभिभावकों के बीच अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। कुछ लोगों ने दौड़ कर कार और कार सवार को पकड़ लिया। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन की तरफ से रत्नेश तिवारी पहुंचे उन्होंने दुर्घटना करने वाले कार को पकड़ कर बैठा लिया। संयोग अच्छा था कि 5 मिनट पहले बच्चे निकल चुके थे नही तो इस हादसे में सैकड़ों बच्चो की जान जा सकती थी। विद्यालय प्रबंधन रत्नेश तिवारी ने आए दिन हादसे को देखते हुए जिलाधिकारी से विद्यालय के सामने डिवाइडर बनवाने की मांग किया है।
अनियंत्रित कार ने बाल्थर पब्लिक स्कूल के सामने खड़ी दो बाइक में मारी टक्कर
