जौनपुर। केराकत क्षेत्र के बजरंग नगर बाजार के कोईलारी मोड़ पर रविवार की शाम पौने छह बजे न्याय दिलाने के बजाय सिपाही पर फरियादी ने कान मरोड़ने का लगाया आरोप। गौरतलब है कि श्रवण कुमार गौड़ पुत्र रामसमुझ गौड़ की मिठाई और टिकिया की दुकान है, श्रवण कभी- कभी ग्राहकों के अनुरोध पर मछली या मुर्गा तल भून कर भी देता है, शनिवार को देर रात बाजार निवासी एक व्यक्ति श्रवण की दूकान पर आया और तत्काल मछली तलने का दबाव बनाने लगा। जिसपर श्रवण ने मना कर दिया। मछली नहीं तले जाने से नाराज उक्त व्यक्ति ने मौके पर श्रवण के परिजनों को भद्दी और फूहड़ गालियां देते हुये मारपीट पर आमादा हो गया और अपने परिवार के दो अन्य लोगों को बुलाकर श्रवण गौड़ की दुकान तोड़ डाला। जिसपर पीड़ित श्रवण गौड़ ने रात्रि में ही बजरंग नगर चौकी पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया। न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित श्रवण गौड़ ने चंदवक थाने पर पहुँचकर एक बार फिर न्याय की गुहार लगायी। प्रार्थना पत्र के आधार पर उपनिरीक्षक ने उक्त घटना में शामिल सभी को थाने पर ले आने का आदेश दे दिया। शाम तक चौकी पर तैनात कोई भी पुलिस कर्मी पीड़ित का हाल जानने नहीं आया। वही शाम तक कुछ सफेदपोश मामले में सुलह के लिये श्रवण और उसके परिजनों से सम्पर्क साधते रहे। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि मामला सुलह नहीं होने पर शाम को चौकी पर तैनात सिपाही वैभव सिंह कुछ हमराही के साथ आये और मामले में सुलह करने का दबाव बनाते हुये पीड़ित का कान मरोड़ने लगे।
न्याय दिलाने की जगह सिपाही पर फरियादी ने कान मरोड़ने का लगाया आरोप
