जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी 19 वर्षीय गौरव शुक्ला कुंभ मेले में स्नान करने गए थे, लेकिन वे वापस नहीं लौटे। परिवार ने युवक की तलाश में सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए मुहीम चलाई है। परिवार ने गौरव की पहचान के लिए एक पोस्टर जारी किया है जिसमें युवक की तस्वीर और विवरण दिया गया है। गौरव गेहुए रंग के हैं और उनकी ऊंचाई लगभग 4.9 इंच है। परिवार ने कुंभ में मौजूद सभी श्रद्धालुओं से मदद की गुहार लगाई है और जानकारी देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम देने की घोषणा की है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति गौरव को देखता है तो तुरंत पुलिस या परिवार को सूचित करें। परिवार का संपर्क नंबर 9082052717 या 9082034891 है। परिजन गौरव की सुरक्षित वापसी के लिए काफी चिंतित है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि वे जल्द से जल्द गौरव को ढूंढने में उनकी मदद करें।