पूर्वांचल लाइफ/अश्वनी तिवारी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र “आईएएस” को सुप्रसिद्ध गीतकार एवं महाकवि पं. रूप नारायण त्रिपाठी के पुत्र
प्रबंधक पं० रामकृष्ण त्रिपाठी ने 17 जनवरी, शुक्रवार को ‘रूप रचनावली’ एवं महाकाव्य ‘कालजयी’ पुस्तक, अंगवस्त्र एवं रूप सेवा संस्थान का कैलेण्डर सादर भेंट कियें। इस मौके पर डीएम ने अपनी द्वय पुस्तकें ‘काल निर्णय’ एवं ‘कर्म निर्णय’ प्रदान किये। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष 09 मार्च को महाकवि रूपनारायण त्रिपाठी की स्मृति में गीतरूपेण नमन समारोह का आयोजन जगतनारायण इण्टर कॉलेज, जगतगंज में होता है।