थाना औराई पुलिस टीम को मिली सफलता
जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर जनपद में लुक-छुपकर, कर रहा था निवास
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। रात्रि में थाना औराई पुलिस टीम द्वारा जिला बदर अभियुक्त ओमप्रकाश दुबे पुत्र धर्मध्वजा दुबे निवासी मटकीपुर थाना औराई जनपद भदोही को जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते हुए जनपद में लुक-छुपकर निवास करने के दौरान ग्राम मटकीपुर स्थित अभियुक्त के ट्यूबवेल के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-10/2025 धारा-10 उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रणजीत सिंह व आ0 शुभम पाण्डेय थाना औराई जनपद भदोही पुलिस रही।