तहसील व बाजार में फर्जी ढंग से चल रहा पॉली क्लिनिक व हास्पिटल

Share

अवैध पॉली क्लिनिक व हॉस्पिटलों का लगा जमावड़ा: जिम्मेदार है मौन

पूर्वांचल लाइफ “अरविंद यादव”

जौनपुर। केराकत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अगल-बगल व बाजार में बिना लाइसेंस के अवैध पॉली क्लीनिक व अस्पताल धड़ल्ले से खुलेआम संचालन किया जा रहा है। जिसमें गरीब व सीधे-साधे मरीजों को अपने चंगुल में फंसा कर उनके जीवन के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है। लोगों के अनुसार बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की कृपा दृष्टि से कुकुरमुत्ता की तरह फैल रहे इन पॉली क्लीनिक व अवैध हॉस्पिटल के संचालकों द्वारा पाले गए दलालों के माध्यम से मरीजों को अच्छा ईलाज दिलाने के नाम पर उन्हें ले जाकर उनका जमकर आर्थिक शोषण करने के साथ-साथ उनके जीवन से खुलकर खिलवाड़ किया जा रहा है। बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग की कृपा दृष्टि और चांदी के चमकते जूते के आगे विभाग नतमस्तक हो, सब कुछ जानते हुए भी मुक दर्शक बना हुआ है। आखिरकार इन अवैध रूप से संचालित हो रहे पॉली क्लीनिक व अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग का कब चलेगा जाँच अभियान का डंडा। अब देखना है की स्वास्थ्य विभाग कब देगा इनकी सुधी, या जांच के नाम लीपा पोती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!