ग्लोकल विश्वविद्यालय में क्षय उन्मुक्तिकरण हेतु बैठक का आयोजन

Share

पूर्वांचल लाइफ/अश्वनी तिवारी

सहारनपुर । 6 जनवरी को ग्लोकल विश्वविद्यालय, सहारनपुर में मा० कुलपति प्रोफेसर पी. के. भारती की प्रेरणा और कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी की अनुप्रेरणा तथा मुख्य वित्त अधिकारी सीए . ए. पी. सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० शोभा त्रिपाठी और डॉ० संजीव मंडल के संयोजन में सरकारी निर्देश के अनुसार राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय सघन टी.बी. अभियान के संदर्भ में जन प्रतिनिधियों और धार्मिक प्रतिनिधियों के साथ क्षय उन्मुक्तिकरण हेतु एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें यह निर्णय लिया गया कि ग्राम में नियुक्त आशा और ए.एन.एम को घर-घर भेज कर तपेदिक के मरीजों की पहचान की जाएगी और उन्हें सरकारी अस्पतालों तक भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। ग्लोकल विश्वविद्यालय द्वारा ग्राम- ग्राम में निशुल्क जांच शिविर लगवाएं जाएंगे।राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी घर-घर जाकर क्षय उन्मुक्तिकरण हेतु जागरूकता अभियान चलाएंगे। ग्राम- ग्राम में सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस हेतु जागरण अभियान के अंतर्गत बैनर भी लगवए जाएंगे तथा मस्जिद में नमाज के उपरांत बयान और मशविरे में समाज को जागृत करने का कार्य किया जाएगा। बैनर लगवाने की योजना में ग्लोकल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार, बादशाही बाग के चौक और गांव में बैनर लगवा दिया गया है। इस मीटिंग में मायापुर रूपपुर के प्रधान महावीर सिंह नौटियाल, प्रतिनिधि जाकिर हुसैन, इकराम अहमद, शहबान अली, कासमपुर के प्रधान सतीश प्रधान, जिला स्कूल के प्रधानाचार्य अफजाल अहमद, ग्राम चाटकी के प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान तथा ग्लोकल विश्वविद्यालय मस्जिद के इमाम हाफिज जीशान और ग्लोकल विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में आई.टी. हेड शाहनवाज अली और डिप्टी फाइनेंस ऑफिसर सुरजीत ने सहभागिता की। इस अभियान में सभी प्रतिनिधियों ने अपने पूर्ण सहयोग देने की बात की। इस हेतु प्रथम एक दिवसीय शिविर दि० 12 जनवरी 2025 को बादशाही बाग में लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!