किसानों के सैकड़ो एकड़ गेहूं की फसल सूखने की कगार पर
धनंजय राय ब्यूरो पूर्वांचल लाईफ
भदोही। विकासखंड भदोही क्षेत्र के भवानीपुर गांव में स्थित राजकीय नलकूप स्टार्टर खराब हो गया है जिससे गेहूं के फसल की सिंचाई नहीं हो रही है। लेकिन इसके बावजूद भी संबंधित विभाग द्वारा स्टार्टर को बदलने की अभी तक कोई कवायत नहीं किया जा रहा है ऐसे में किसान अपने गेहूं की फसल की सिंचाई को लेकर काफी किंचित नजर आ रहे हैं। भवानीपुर गांव स्थित राजकीय नलकूप संख्या 241 का स्टार्टर हफ्तों से खराब हो गया है यह नलकूप क्षेत्र के किसानों के लिए अपने खेतों की सिंचाई का एक प्रमुख साधन है इस समय गेहूं की फसलों को सिंचाई की आवश्यकता है लेकिन नलकूप का स्टार्टर खराब होने से यहां के किसानों के सैकड़ो एकड़ गेहूं की फसल पानी बिना सूखने की कगार पर पहुंच गई है। क्षेत्रीय किसान ने बताया कि नलकूप विभाग में स्टार्टर संपर्क किया गया। वहीं संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि विभाग ने इस समय स्टार्टर उपलब्ध नहीं है किसान प्रभाकर दुबे ने तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर राजकीय नलकूप के स्टार्टर को बदलने की मांग किया है।
कोट्स
“एसडीएम ने संबंधित विभाग को दिया निर्देश”
एसडीएम औराई बरखा सिंह ने बताया कि राजकीय नलकूप भवानीपुर का स्टार्टर खराब होने की शिकायत तहसील दिवस में की गई थी शिकायत मिलने के बाद संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है कि राजकीय नलकूप का स्टार्टर शीघ्र बदला जाए ताकि नलकूप को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।