पूर्वांचल लाइव पंकज जयसवाल
जौनपुर। शाहगंज 6 दिसम्बर 2024 दिन सोमवार को आर० के० कॉलेज आफ फार्मेसी घाटमपुर भेलारा के क्लास का शुभारंभ एवं उद्घाटन कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर जेपी दुबे एवं प्रबंधिका श्रीमती उषा देवी द्वारा फीता काटकर एवं माता सरस्वती का दीप एवं माला चढ़ाकर किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अनुराग पांडे, दीपक शर्मा, विवेक शर्मा, श्रीमती सुभावती देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अलख निरंजन पांडे तथा आर. के. महाविद्यालय घाटमपुर से दयावान शर्मा, मुक्तिनाथ, सुरेंद्रनाथ, रविंद्र नाथ एवं क्षेत्र के अन्य मानिंद लोग उक्त अवसर पर उपस्थित रहे।