सपा नेता सिराजुद्दीन के जनाज़े में उमड़ा जनसैलाब, हुए सुपुर्द-ए ख़ाक

Share

पार्थिव शरीर पर पार्टी का ध्वज ओढ़ाकर सपा जिलाध्यक्ष ने दी अंतिम सलामी

खेतासराय (जौनपुर)। समाजवादी पार्टी के युवजन सभा ईकाई के पूर्व प्रदेश सचिव सिराजुद्दीन सिद्दीकी का गुरुवार को नगर के पुश्तैनी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए ख़ाक किया गया। उनके जनाज़े में जनसैलाब उमड़ पड़ा। समाजवादी पार्टी ने पार्टी का ध्वज ओढ़ाकर अंतिम सलामी दी। उनके निधन से जिले से लेकर राजधानी लखनऊ तक शोक व्याप्त हो गया था।

बुधवार को इलाज के सिलसिले में पहुँचे 49 वर्षीय सिराज का लखनऊ में निधन हो गया था । इसकी जानकारी जैसे ही पार्टी कार्यकर्ता को लगी शोक की लहर दौड़ गई।
तीन दशक से वह पार्टी का दामन थामे रहे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तत्कालीन समय मे जब युवजन सभा की संगठन की जिम्मेदारी संभाली तो वह उस समय युवजन सभा के प्रदेश सचिव हुआ करते थे। जिस से वह अखिलेश के ज्यादा निकट थे। जब भी जिले में सपा सुप्रीमो आगमन होता था वह उनके सन्निकट के अलावा पार्टी कार्यक्रम सभा मे सिराज का नाम जरूर पुकारते थे। सदर विधानसभा से उनकी दावेदारी रही । पिछले विधानसभा में चुनाव से पहले रथ यात्रा के लेकर पँहुचे अखिलेश यादव ने दिवंगत को अपने रथ में सवार किया था । पार्टी सूत्रों के अनुसार उन्होंने सदर से टिकट के लिए आवेदन भी किया था । सपा सुप्रीमो से करीबी का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है, जब भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनी उन्हें गनर मुहैया कराया जाता रहा । पूर्व मुख्यमंत्री से उनकी दूरभाष पर सीधी बात होती थी ।

श्रद्धांजलि देने के लिए लगा तांता

सपा नेता सिराजुद्दीन के पार्थिव शरीर की एक झलक देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा । पार्टी कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन और संभ्रान्त नागरिक पहुँचे । जनाजे की नमाज़ कारी जलालुद्दीन ने अदा की । क़स्बा स्तिथ उनके पुश्तैनी कब्रिस्तान में उन्हें सुपर्द- ए ख़ाक किया गया ।
इस मौक़े पर पार्टी जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व मंत्री दीपचन्द सोनकर, ऋषि यादव, आरिफ़ हबीब, सदर विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, हिसामुद्दीन शाह, पूनम मौर्य, रुख़सार अहमद, चेयरमैन प्रतिनिधि सरफराज अहमद, चेयरमैन फ़िरोज अहमद, राजकुमार बिंद, अशोक यादव जमदहा, चेयरमैन वसीम अहमद, सय्यद उरूज़, साकिब खां, दीपक विश्वकर्मा समेत भारी संख्या लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!