संवाददाता निशांत सिंह
जौनपुर मछलीशहर।
विकास खंड मछलीशहर के बंधवा बाजार स्थित कम्पोजिट विद्यालय रामगढ़ में बच्चों के लिए खुशियों का पल आया। मछलीशहर कस्बे में स्थित कुमार मेडिकल स्टोर की ओर से विद्यालय को 20 जोड़ी डेस्क-बेंच उपहार स्वरूप प्रदान किए गए।
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका उषा देवी ने बताया कि इससे पहले विभाग की ओर से कक्षा छठवीं से आठवीं तक के छात्रों के लिए डेस्क-बेंच उपलब्ध कराए गए थे। अब प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए भी बैठने की सुविधाओं का इंतजाम हो गया है।
विद्यालय स्टाफ में शामिल पारस नाथ यादव, पूजा उमर, प्रताप चंद्र, सभाजीत, आनन्द कुमार मौर्य, बलजीत कुमार, संध्या सिंह और विजय लक्ष्मी ने इस नेक पहल के लिए कुमार मेडिकल स्टोर का धन्यवाद व्यक्त किया।
उषा देवी ने कहा, “कुल 225 छात्रों के नामांकन वाले हमारे विद्यालय में यह योगदान बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे उनकी पढ़ाई और सुविधाएं बेहतर होंगी।”
इस पहल से न केवल बच्चों की शिक्षा में सुविधा बढ़ी है, बल्कि स्थानीय समुदाय और व्यवसायिक संस्थानों के बीच सामाजिक जिम्मेदारी और सहयोग की मिसाल भी पेश हुई है।