संवाददाता इज़हार हुसैन
इमरजेंसी ट्रांसफार्मर सालों से खराब, अधिकारियों को नहीं जानकारी – पंडालों में अंधेरे का मंडराया खतरा
जौनपुर जफराबाद।
नगर पंचायत जफराबाद में नवरात्र के दौरान बिजली संकट गहराने का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, आपातकालीन उपयोग के लिए खरीदा गया 400 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले कई वर्षों से खराब पड़ा है, और आश्चर्य की बात यह है कि नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं है।
जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद बरनवाल ने विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई ट्रांसफार्मर खरीदे थे। इनमें एक 400 केवीए का ट्रांसफार्मर विशेष रूप से इस उद्देश्य से ट्रॉली पर तैयार कर रखा गया था कि किसी क्षेत्र का ट्रांसफार्मर खराब होने पर तत्काल उसे ले जाकर बिजली आपूर्ति बहाल की जा सके। लेकिन यह ट्रांसफार्मर सालों से खराब पड़ा है और आज तक इसकी मरम्मत नहीं कराई गई।
इस संबंध में जब नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि से संपर्क किया गया तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि “हमें इस बारे में जानकारी नहीं है, आप ईओ से संपर्क करें।” वहीं अधिशासी अधिकारी से बात करने पर उन्होंने भी ट्रांसफार्मर के खराब होने की जानकारी से साफ इंकार किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नवरात्र जैसे बड़े आयोजन में पंडालों पर बिजली का लोड काफी बढ़ जाता है। अगर इस दौरान कोई ट्रांसफार्मर जल गया तो इमरजेंसी व्यवस्था ठप पड़ जाएगी और पंडाल अंधेरे में डूब जाएंगे।
विद्युत विभाग के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि “नगर पंचायत के पास रिज़र्व में कोई भी कार्यशील ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं है। अगर किसी ट्रांसफार्मर में खराबी आती है तो तत्काल सप्लाई बहाल करना संभव नहीं होगा। ऐसे में जिम्मेदारी हमारी नहीं बल्कि नगर पंचायत की होगी।”
नगर पंचायत की इस लापरवाही से स्थानीय जनता में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि जिस उद्देश्य से ट्रांसफार्मर खरीदा गया था, वह कभी पूरा ही नहीं हो पाया। अब सवाल यह है कि नवरात्र जैसे पर्व पर जब पंडालों में रोशनी की सबसे ज्यादा जरूरत होगी, तब नगर पंचायत बिजली संकट से निपटने की क्या तैयारी कर रही है?