जौनपुर तेजीबाजार।
सोशल मीडिया पर सोमवार को एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। वीडियो में एक युवक शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी पर मौजूद सिपाही से हाथापाई करता नजर आ रहा है।
मारपीट इतनी बढ़ गई कि सिपाही की वर्दी तक फट गई। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर हालात को काबू में किया।
घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल, पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित युवक की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।