जौनपुर। राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय आरा जौनपुर में गैरियाट्रिक कैम्प लगाकर लोगों को लाभवन्तित किया गया। कैम्प में आये हुए मरीजों की डॉ दिनेश कुमार गुप्ता एवम फार्मासिस्ट अजीत कुमार राय द्वारा शुगर, बी.पी. इत्यादि रोगों की जांच कर के रोगियों को दवा दी गई। तथा योग प्रशिक्षक राजकुमार यादव एवम योग प्रशिक्षका साक्षी सिंह द्वारा लोगो को रोगों से सम्बंधित आसनों एवम प्राणायामों की जानकारी दे कर लाभवन्तित किया गया। इस मौके पर चिकित्सालय के वार्डबॉय ज्ञानेश्वर कुमार, आकाश सिंह, सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय में लगे कैम्प में लोग हुए लाभवन्तित
