चंदवक व्यापार मंडल ने किया धरने का समर्थन

Share

किसान नेता का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन रहा जारी

एनएचआई व पुलिस विभाग के विरोध ने जमकर लगे नारे

चंदवक,जौनपुर।

संवाददाता आनन्द कुमार

डोभी क्षेत्र के ऐतिहासिक महात्मा गांधी पार्क चल रहे किसान नेता अजीत सिंह की अनिश्चितकालीन धरने की तीसरे दिन चंदवक व्यापार मंडल व क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ महिलाओं ने धरने का समर्थन करते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस दौरान एनएचआई व पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई

धरने का नेतृत्व कर रहे किसान नेता अजीत सिंह ने बताया कि यह धरना सामाजिक व मानवता को बचाने की लड़ाई है और इस लड़ाई में क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।यह डोभी क्षेत्र है जो अग्रेजों की अधीनता को स्वीकार न कर उनसे लड़ना बेहतर समझा ठीक उसी तरह आज भी डोभी की जनता प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के बातों को मनवाने के लिए एनएचआई व शासन/प्रशासन से लड़ रही है।धरने को लेकर शासन/प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है और नहीं किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया करा रहा है क्योंकि वे चाह रहे हैं कि वर्तमान सरकार का नुकसान हो क्योंकि यही अधिकारी है जिनकी वजय से वाराणसी और गोरखपुर को छोड़कर इस सड़क पर वर्तमान सरकार की पार्टी की एक भी सीट नहीं है मुझे लगता है ये लोग चाह रहे है कि वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकेंगे यहां पर जनता से ज्यादा प्रशासन का दोष है। वाराणसी में देशहित के लिए बहुत बडा कार्यक्रम हो रहा है जिसने प्रधानमंत्री आ रहे है तो हम सभी लोगों ने सहमति बनाई कि हमारा पांच सदस्यीय टीम शांतिपूर्ण तरीके से वाराणसी पहुंच प्रधानमंत्री से मिल अपनी पीड़ा को बताकर पत्रक सौंपेगा।

प्रदर्शनकारियों में सूर्य प्रकाश सेठ,भोलानाथ सेठ, वीरेंद्र जोशी, मो जैद अंसारी, लालजी बरनवाल, सुनील जयसवाल, सौरभ सोनकर, अभिषेक जयसवाल, राहुल जयसवाल, अनुज सिंह चंद्रिका यादव कैलाश सोनकर,सुख देवी,राजकमल देवी,मीना,संतरा व गीता सिंह समेत आदि लोग मौजूद रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद पाण्डेय ने की व संचालन पूर्व ब्लॉक प्रमुख जयप्रकाश राम ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!